
नागपूर (दिक्षित नगर ):धम्मज्योत चैरीटेबल ट्रस्ट की स्थापना विशेष उद्देश से की गई हैं, जिसमे सामाजिक,शैक्षणिक, और धार्मिक क्षेत्र मे योगदान दिया जायेगा, इसी बातो को ध्यान मे रखते हुये इसके पहले भी धम्मज्योत चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से मुफ्त आखो की जाच, तथा अन्य बिमारीयो के शिबीर लिये गये हैं,साथ साथ, “संविधान दिन”, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इनके महपरिनिर्वान दिन, “धम्मचक्र प्रवर्तन दिन” के उपलक्ष मे धम्मदिक्षा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे कर्नाटक राज्य के कुछ अनुयायीयो के साथ साथ नागपूर के बहोतसे लोगोंने “बौद्ध धम्म” की दिक्षा ग्रहण की हैं!
इसी बातो को ध्यान मे रखते हुये इसी वर्ष धम्मज्योत चैरीटेबल ट्रस्ट और दिक्षित नगर मित्र मंडल की तरफ से महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष मे प्रेरणादायक कार्य किये गये! “येस (स्कॅन) बिल्डिंग के” लायब्ररी में नितीन गजभिये इनके मौजुदगी मे छात्राओ को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर लिखित “माझी आत्मकथा” और “विद्यार्थ्यानो जागृत व्हा” उसीप्रकार दर्शन डबरासे लिखित “समाधान” किताबे बाटी गई!
और श्याम को दीक्षित नगर नारी रोड शर्मा मेडिकल स्टोर्स के पास पर भव्य सार्वजनिक भोजनदान दिया गया!
इस कार्यक्रम मे कपिल नगर पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री.सतीश आडे इनकी मौजूदगी रही, इस अवसर पर उनका भारत का संविधान देकर सत्कार किया गया!
यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लीय धम्मज्योत चैरीटेबल ट्रस्टके अध्यक्ष ऍंड. बि.व्ही.भैसारे,
सचिव सागर डबरासे,प्रांजय पाटील डॉ.नीरज बोधी,के. भास्कर राव,नितीन गजभिये,धम्मदीप खोब्रागडे, मधुकर लांजेवार, मिलिंद मेश्राम, शैलेश येवले, दौलत रामटेके,प्रमोद रत्नपारखी,शेखर लांजेवार,जितेंद्र चवरे,जयंत बनसोड,डॉ.गायकवाड,चंद्रशेखर एल.अरुण मेश्राम, अनिल पाटील,ए.के सिंग, मलकीत सिंग साहब, संजय मुदलियार, सुषमाताई पाटील आणि रंजना डबरासे, पिंकीताई कठाणे इन्होने प्रयास किया!