
हि बातमी ईतर भाषेत वाचा
दिल्ली :70 सीटों वाली दिल्ली में जहां बीजेपी को 48 सीटों के साथ बहुमत मिला वहीं यहां सत्ता में रही आम आदमी पार्टी 22 सीटों में ही सिमट गई.
वोट प्रतिशत की बात की जाए तो जहां बीजेपी को 45.56 फ़ीसदी वोट मिले वहीं आम आदमी पार्टी को 43.57 फ़ीसदी वोट मिले.
यहां तीसरे खे़मे के रूप में कांग्रेस थी जो एक भी सीट पर कब्ज़ा करने में नाकाम रही. हालांकि उसका वोट प्रतिशत 6.34 फ़ीसदी रहा. ये 2020 के चुनावों में उसके प्रदर्शन से बेहतर था, जब उसे 4.63 फ़ीसदी वोट मिले थे!