देश विदेशराजकीय

काँग्रेस ने दिल्ली की 14 सीटो पर आम आदमी पार्टी को पहुंचाई चोट?

विशेष प्रतिनिधी

हि बातमी ईतर भाषेत वाचा
Share

दिल्ली :70 सीटों वाली दिल्ली में जहां बीजेपी को 48 सीटों के साथ बहुमत मिला वहीं यहां सत्ता में रही आम आदमी पार्टी 22 सीटों में ही सिमट गई.

वोट प्रतिशत की बात की जाए तो जहां बीजेपी को 45.56 फ़ीसदी वोट मिले वहीं आम आदमी पार्टी को 43.57 फ़ीसदी वोट मिले.

 

यहां तीसरे खे़मे के रूप में कांग्रेस थी जो एक भी सीट पर कब्ज़ा करने में नाकाम रही. हालांकि उसका वोट प्रतिशत 6.34 फ़ीसदी रहा. ये 2020 के चुनावों में उसके प्रदर्शन से बेहतर था, जब उसे 4.63 फ़ीसदी वोट मिले थे!


Share
ही बातमी वाचा.  एअर इंडियाचे लंडनला जाणाऱ्या विमानाचा अपघात 200 च्या वरती प्रवाश्यांचा दुर्दैवी मृत्यू...

मुख्य संपादक - सागर उर्फ मनोहर डबरासे

यह पोर्टल संपादक मालिक प्रकाशक सागर उर्फ मनोहर डबरासे द्वारा कार्यालय दर्शन एक्सप्रेस न्युज दीक्षित नगर नारी रोड नागपूर से प्रकाशित किया गया हैं, प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही! प्रकाशित किसी भी लेखन पर आपत्ती होने पर उनका निस्तारन सूचना प्रौद्योगीकी( प्लॅटफॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता ) विनिमय 2021 की तहत किया जायेगा!

Related Articles

Back to top button
या न्युज पोर्टल च्या बातम्या,फोटो कॉपी करू नये.